20 को 18 सेंटर पर होगी सम्मलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा
Bareily News - यूपीपीएससी की सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 20 अप्रैल को बरेली के 18 केंद्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा में 7854 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा की पारदर्शिता के लिए 22 सेक्टर और 18 स्टेटिक...

यूपीपीएससी की सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 20 अप्रैल को बरेली के 18 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 7854 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा को पारदर्शी तरीके से करने के लिए 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 18 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा की सभी तैयारियां प्रशासन ने पूरी कर ली हैं। सभी सेंटरों की व्यवस्था का परीक्षण हो चुका है। रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेने जाने की अनुमति नहीं होगी। हर सेंटर पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा के दौरान तैनात रहेंगे। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से भी नजर रखी जाएगी। शुक्रवार को एडीएम सिटी सौरभ दुबे ने परीक्षा की तैयारियों का रिव्यू भी किया। कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने पर अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र कर्फ्यू पास का काम करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।