Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsUP Chamber of Commerce vs Officers 11 Thrilling Cricket Match Ends in 5-Run Victory

ऑफिसर्स इलेवन ने चैम्बर को पांच रनों से हराया

Bareily News - यूपी चैम्बर ऑफ कॉमर्स और ऑफिसर्स 11 के बीच बीएल एग्रो क्रिकेट ग्राउंड में एक रोमांचक क्रिकेट मैच हुआ। ऑफिसर्स 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए। चैम्बर ने 183 रन बनाकर हार मान ली। ऑफिसर्स 11...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 23 Feb 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
ऑफिसर्स इलेवन ने चैम्बर को पांच रनों से हराया

यूपी चैम्बर ऑफ कॉमर्स और ऑफिसर्स 11 के बीच बीएल एग्रो क्रिकेट ग्राउंड में क्रिकेट मैच हुआ। इसमें ऑफिसर्स 11 ने पांच रन से जीत हासिल की। ऑफिसर्स 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। एडीआरएम राजकुमार ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 41 रन बनाए। नायब तहसीलदार विदित कुमार ने 3 चौके और एक छक्के की सहायता से 30 रन बनाए। टीम ने तीन विकेट खोकर 188 रन बनाए। 50 रन अतिरिक्त के रूप में भी शामिल रहे। चैम्बर की ओर से शिवांक खंडेलवाल ने मात्र 45 गेंदों पर 10 चौकों व 4 छक्कों की सहायता से 83 रन की आतिशी पारी खेली। सीए वासु अग्रवाल ने भी 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 52 रन की दमदार पारी खेली। उसके बाद भी टीम 20 ओवर में 6 विकटों के नुकसान पर 183 रन ही बना सकी। सीडीओ जग प्रवेश ने चार ओवर में 38 रन देकर दो विकेट चटकाए। मुख्य अतिथि डीएम रविन्द्र कुमार ने बधाई दी। चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल, सचिव अल्पित अग्रवाल, बीएल एग्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष खण्डेलवाल, अजय शुक्ला, राजेश अग्रवाल, डॉ.मनीष शर्मा, हर्षित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें