जीआरपी के लिए दो अपराधी बने मुसीबत, गिरफ्त से बाहर
Bareily News - बरेली सिटी और जंक्शन जीआरपी को बालिकाओं से जुड़े दो अपराधों का सामना करना पड़ रहा है। 27 मार्च को एटा की एक किशोरी का बलात्कार हुआ और एक बच्ची को चुराया गया। पुलिस ने 100 से अधिक कैमरों की फुटेज...

बरेली सिटी और जंक्शन जीआरपी के लिए बालिकाओं से जुड़े दो अपराध मुसीबत बन गए हैं। जीआरपी की पूरी फौज लगी है, लेकिन बदमाशों की पहचान तक नहीं कर पा रही है। 27 मार्च को एटा की एक किशोरी से बरेली सिटी यार्ड में युवक ने रेप किया था। उस युवक की तलाश में सिविल पुलिस भी दौड़ी। जीआरपी की रामपुर, नजीबाबाद, बरेली सिटी और बरेली जंक्शन, बदायूं और चंदौसी जीआरपी थाने की टीमें लगी। 100 से अधिक कैमरे खंगाले गए। एक संदिग्ध दिखा लेकिन पहचान नहीं हो सकी। वहीं दूसरी घटना में बरेली जंक्शन से रविवार की सुबह सात बजे एक बच्ची चोरी हुई। बदायूं में बिनावर की अहरवाड़ा निवासी गुफराना की नौ महीने की बेटी को आरोपी उठाकर ले गया। पुलिस लाइन के खंडहर में बच्ची को छोड़ दिया। जीआरपी को फुटेज मिली, लेकिन बदमाश की पहचान तक नहीं हो पाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।