Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsTriveni Express Delayed for Hours Passengers Frustrated

मुगलसराय और त्रिवेणी एक्सप्रेस पहुंची सात-सात घंटा लेट, रास्ते में इंजन फेल

Bareily News - सिंगरौली से बरेली आने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस (15075) शनिवार को कई घंटे विलंबित हुई। यात्रियों को परेशानी हुई, और ट्रेन का इंजन शाहजहांपुर से पहले फेल हो गया। मुगलसराय एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनों में भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 16 Feb 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
मुगलसराय और त्रिवेणी एक्सप्रेस पहुंची सात-सात घंटा लेट, रास्ते में इंजन फेल

सिंगरौली से वाया प्रयागराज होकर बरेली आने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस (15075) शनिवार को कई घंटा लेट हो गई। 14307 मुगलसराय एक्सप्रेस भी कई घंटा विलंब से रात को आठ बजे के बाद पहुंची। यात्री ट्रेनों में बैठे-बैठे परेशान हो गये। बालामऊ में ब्लॉक के चलते भी ट्रेनें धीमी रफ्तार चलीं। रास्ते में इंजन भी फेल हो गया। पंजाब मेल समेत कई ट्रेनें निरस्त रहीं। पूरे दिन जंक्शन पर यात्री परेशान हुए। रेल यात्रियों का कहना है, शनिवार को (15075) लगातार कई घंटे विलंब से चली। महाकुंभ से वापस आ रहे बड़ी संख्या में बरेली के श्रद्धालु सवार थे। एक्सप्रेस होकर भी पैसेंजर ट्रेन से भी कम रफ्तार में चली। यह पौने आठ घंटा लेट हो गई। शाहजहांपुर से पहले ट्रेन का इंजन फेल हो गया। वहां तीन घंटा तक ट्रेन खड़ी रही। वहीं 14307 मुगलसराय एक्सप्रेस भी रात को आठ बजे पहुंची। वहीं 14242 नौचंदी एक्सप्रेस भी रात करीब एक बजे आएगी। तीन ट्रेनों के इंतजार में यात्री पूरे दिन जंक्शन पर परेशान हुए। 312 लोगों ने टिकट कैंसिल कराए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें