सड़क किनारे सो रहे अधेड़ को कार ने मारी टक्कर
Bareily News - अलीगंज। थानाक्षेत्र के गांव किशन सिंह पुर में सड़क किनारे सो रहे अधेड़ को कार मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत

अलीगंज। थाना क्षेत्र के गांव किशन सिंह पुर में सड़क किनारे सो रहे अधेड़ को कार ने रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। गांव किशन सिंह पुर के शिवकुमार उम्र 50 वर्ष मंगलवार की रात अपने घर के सामने खड़े अपने ट्रैक्टर के पास चारपाई डालकर सो रहे थे। रात में गैनी की ओर से आई तेज रफ्तार कार ने उनकी चारपाई में टक्कर मार दी। चारपाई पास में खड़े शिव कुमार के ट्रैक्टर और कार के बीच फंस गई। आवाज से घर के अंदर से शिव कुमार के पुत्र ओमप्रकाश बाहर निकाल कर आए, तब तक कार सवार कार लेकर भाग गया।
गंभीर रूप से घायल शिवकुमार को लेकर उनके परिजन रात में ही बरेली के एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बुधवार की सुबह मृतक के पुत्र ओमप्रकाश ने घटना की सूचना गैनी पुलिस चौकी आकर दी सूचना पर मौके पर पहुंचे। उपनिरीक्षक सुनील कुमार ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक की दो बेटियां शादीशुदा है, जबकि छोटे दो पुत्र अविवाहित हैं। घटना से मृतक की पत्नी जावित्री का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।