रायबरेली के व्यक्ति ने दी थी ठेकेदार को धमकी
Bareily News - बारादरी पुलिस ने पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार जावेद अली को हत्या की धमकी देने वाले युवक को ट्रेस कर लिया है। युवक रायबरेली का निवासी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भेजी जा रही है। जावेद अली की पत्नी...

पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार जावेद अली को घर में घुसकर हत्या करने की धमकी देने वाला युवक रायबरेली का रहने वाला है। बारादरी पुलिस ने उसे ट्रेस कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी जा रही है। मंगलवार रात एक व्यक्ति ने फाइक इंक्लेव निवासी पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार जावेद अली को व्हाट्सएप कॉल व मैसेज करके गाली गलौज करते हुए घर में घुसकर हत्या करने की धमकी दी थी। इस मामले में जावेद अली की तहरीर पर गुरुवार को को थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने जांच की सामने आया कि रायबरेली के मिल बाजार में रहने वाले शरीफ अहमद ने यह धमकी दी थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भेजी जा रही है। जावेद अली की पत्नी शीबा खान ने उनकी पूर्व पत्नी फैयजा के खिलाफ भी थाना बारादरी में तहरीर दी है। आरोप है कि पिछले दिनों फैयजा ने उनके पति के खिलाफ वीडियो वायरल किया था। जांच में सारे आरोप फर्जी पाए गए और वीडियो डिलीट करा दिया गया। मगर अब एक व्हाट्सएप ग्रुप में वही वीडियो डालकर उनके पति को फिर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में इंस्पेक्टर क्राइम को जांच सौंपी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।