Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsThousands of Devotees Take Ritual Dips in Ramganga on Magh Purnima

माघ पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने रामगंगा में लगाई डुबकी

Bareily News - मीरगंज, माघ पूर्णिमा पर क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने बुधवार को रामगंगा में आस्था की डुबकी लगाकर दूध, फल, प्रसाद आदि रामगंगा में अर्पित किए। माघ पू

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 13 Feb 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
माघ पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने रामगंगा में लगाई डुबकी

मीरगंज, संवाददाता।

माघ पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने बुधवार को रामगंगा में आस्था की डुबकी लगाकर दूध, फल, प्रसाद आदि रामगंगा नदी में अर्पित किया। बुधवार सुबह से ही गोरा लोकनाथपुर में रामगंगा घाट पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। गोरा लोकनाथपुर के मोहित सक्सेना ने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों ने रामगंगा में स्नान किया। कपूरपुर एवं बाबा कैलाश गिरि घाट पर बने पुल के पास मीरगंज के गांवों के श्रद्धालुओं ने रामगंगा में स्नान किया। विलायतगंज के रामपाल वर्मा ने बताया मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहीं। रास्ता जाम हो गया था।

भोलापुर घाट पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

फतेहगंज पश्चिमी। माघ पूर्णिमा पर रामगंगा के भोलापुर घाट पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर मां गंगा का आशीर्वाद लिया। माघ पूर्णिमा और महाकुंभ संक्रांति पर भोलापुर घाट पर सैकड़ों श्रद्धालुओ ने रामगंगा में डुबकी लगाकर विश्व कल्याण की कामना की। बुधवार को रामगंगा घाट पर काफी भीड़ जुटी। चौपहिया व दोपहिया वाहनों से लोग घाट पर पहुंचे। प्रधान महावीर सिंह के सहयोग से पुलिस प्रशासन ने गहराई को चिन्हित करके रस्सी बांधकर अच्छी व्यवस्था की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें