Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsThieves Steal Gold Jewelry Worth Over 2 Lakhs from Jewelry Store in Rithora

सराफ की दुकान से दिनदहाड़े लाखों के जेवर चोरी

Bareily News - रिठौरा में एक सराफा व्यापारी की दुकान से एक दंपती ने करीब 25 ग्राम सोने के जेवरात चुरा लिए। चोरी की कीमत सवा दो लाख रुपये है। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, लेकिन पुलिस ने दंपती का कोई पता नहीं लगाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 23 Feb 2025 03:39 PM
share Share
Follow Us on
सराफ की दुकान से दिनदहाड़े लाखों के जेवर चोरी

रिठौरा। रविवार की सुबह कस्बे के मेन बाजार में स्थित एक सराफा व्यापारी की दुकान से टप्पेबाज दंपती लगभग 25 ग्राम सोने के जेवरात लेकर गायब हो गए। चोरी गए जेवरात की कीमत करीब सवा दो लाख रुपये बताई गई है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने बाजार और कस्बे में काफी देर तक दंपती की तलाश में अभियान चलाया लेकिन उनका कोई पता नही चला। कस्बे के मोहल्ला कुर्मियान निवासी टोनी गुप्ता की कस्बे में पीलीभीत रोड पर टोनी ज्वेलर्स के नाम से सराफ की दुकान है। टोनी ने बताया कि शनिवार को वे कुंभ नहाने गए थे। रविवार को उनके पिता जगदीश गुप्ता और उनका नौकर दुकान पर बैठे थे। सुबह करीब ग्यारह बजे एक अज्ञात दंपत्ति उनकी दुकान पर आए और सोने के टॉप्स दिखाने को कहा। जगदीश गुप्ता ने उन्हें टॉप्स दिखाए। इतने में दंपत्ति ने सोने की चेन दिखाने को कहा। जगदीश ने उन्हें चेन दिखाना शुरु किया। इसी दौरान महिला ने जगदीश और उनके नौकर को बातों में उलझा दिया और इतने में युवक ने दो चेन और एक झुमकी गायब कर अपनी जेब में रख ली। जिसके बाद दंपत्ति उन्हें एक कुंडल पसंद कर अलग रखवा गए और दो हजार रुपए बयाना के देकर परसों कुंडल उठाने की बात कहकर वहां से निकल गए। युवक ने अपना नाम शिवम निवासी ग्राम काशी धर्मपुर बताया। उनके जाने के बाद जगदीश ने अपना माल चेक किया तो दो सोने की चेन और एक कुंडल गायब था। उन्होंने दुकान से निकलकर देखा कि तब तक दोनो फरार हो चुके थे। जगदीश बताए पते पर भी गए लेकिन वहां भी कोई उन्हें नही जानता था। जगदीश ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर चौकी इंचार्ज वैभव गुप्ता मौके पर पहुंचे और चोरों की तालाश में कांबिंग की लेकिन चोर हाथ नही आए। पुलिस ने सीसीटीवी निकालकर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें