किशोरी से रेप करने वाले आरोपी को जेल भेजा
Bareily News - फरीदपुर में एक किशोरी के साथ रेप के आरोपी को पुलिस ने पितांबरपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। आरोपी ने किशोरी के साथ खेत में रेप किया और विरोध करने पर उसे पीटा। पीड़िता के परिवार ने पुलिस में शिकायत...

फरीदपुर। घर में अकेली किशोरी से रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने पितांबरपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करके कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आठ दिन पहले फरीदपुर के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी के पिता खेत में फसल की सिंचाई करने गए थे। किशोरी अपनी मानसिक मंदित मां के साथ घर में थी। आरोप है कि आधी रात गांव का अजीत दीवार फांदकर घर में घुस गया और किशोरी के साथ खेत में ले जाकर रेप किया। विरोध करने पर किशोरी को पीटा। परिवार वालों ने अजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार को पुलिस सूचना मिली कि अजीत पितांबरपुर रेलवे स्टेशन पर दूरदराज इलाके में ट्रेन से जाने के लिए आया है। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके अजीत को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर हरवीर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो के तहत कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।