Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsStray Cattle Cause Train Disruptions in Bareilly Two Cows Killed

बिजौरिया स्टेशन के पास त्रिवेणी एक्सप्रेस से टकराया आवारा पशुओं का झुंड, दो की मौत

Bareily News - बरेली में आवारा गायों के कारण ट्रेन संचालन में बाधा आ रही है। गुरुवार को बिजौरिया रेलवे स्टेशन के पास त्रिवेणी एक्सप्रेस गायों के झुंड से टकरा गई, जिससे दो गायों की मौत हो गई। रेलवे अधिकारियों ने घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 30 Jan 2025 03:34 PM
share Share
Follow Us on
बिजौरिया स्टेशन के पास त्रिवेणी एक्सप्रेस से टकराया आवारा पशुओं का झुंड, दो की मौत

बरेली। आवारा पशुओं का रेल ट्रैक पर आना ट्रेनों के संचालन में बड़ी बाधा बन रहा है। आयेदिन घटनाएं हो रही हैं। गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे नवाबगंज क्षेत्र में बिजौरिया रेलवे स्टेशन के पास हादसा हुआ। जिसमें गायों का झुंड शक्तिनगर से टकनपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस से टकरा गया। जिसे दो गायों की मौत हो गई। अन्य गायें इधर-उधर भाग गईं। अधिकारी मौके पर पहुंचे। गायों के अवशेष हटाए गए, तब ट्रेन पौन घंटा देरी से रवाना कराई गई। रेलवे के मुताबिक, त्रिवेणी एक्सप्रेस गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे बिजौरिया रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी। त्रिवेणी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने देखा, काफी गायें रेल पटरी के इधर-उधर चर रही हैं। अचानक से कई गायों का झुंड पटरी पर पहुंच गया। लोको पायलट ने हॉर्न बजाया। इमरजेंसी ब्रेक लिये। इतनी देर में दो गायें बरेली से टनकपुर जा रही त्रिवेणी एक्सप्रेस के इंजन से टकराकर पटरी पर गिरीं। जिससे इंजन के नीचे आने से कट गईं। लोको पायलट ने ट्रेन को रोका। रेल कंट्रोल को घटना की जानकारी दी। रेल पथ निरीक्षक आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे। गायों के अवशेष हटाए गए। करीब पौन घंटा तक ट्रेन रुकी। ट्रेन का एक एयर पाइप भी फट गया। पीलीभीत पहुंचने पर पाइप को बदला गया। अधिकारियों का कहना है, कई सेक्शन में आवारा पशुओं की रोकथाम को रेल ट्रैक किनारे काम चल रहा है। लोहे की रेलिंग लगाई जा रही है। सभी सेक्शन में रेल को सुरक्षित बनाने को दोनों साइड में मजबूत रेलिंग लगाई जाएगी, जिससे कोई पशु रेल पटरी पर न आ सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें