वायरल वीडियो: मकान के विवाद में भिड़े दो बहनों के परिवार
Bareily News - मकान को लेकर दो बहनों के परिवारों के बीच मारपीट हुई। इशरत ने आरोप लगाया कि रूमाना और उसके परिवार ने उन पर हमला किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर...

मकान को लेकर दो बहनों के परिवारों के बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने एक ओर से दस और दूसरी ओर से पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मकान का यह विवाद जोगीनवादा निवासी तीन बहन इशरत, मुशर्रत और रूमाना के बीच है। इशरत का आरोप है कि सोमवार शाम उनकी छोटी बहन रूमाना ने अपने पति विक्की, ससुर शौकीन, सास सलमा, देवर तालिब, अबीज, कासिम, ननदोई नाजिम और ननद शमां ने उन लोगों पर हमला कर दिया। सिर में हथौड़ा व धारदार हथियार मारकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
उनकी तहरीर पर सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दूसरी ओर से मुशर्रत ने बहन इशरत, उसके पति चीना, बेटे रानू, छोटा व शाहरुख पर रिपोर्ट लिखाई है। मुशर्रत का आरोप है कि वह और छोटी बहन रूमाना जोगीनवादा में माता-पिता के मकान पर थीं। तभी तीसरी बहन इशरत व उसके परिवार वाले आए और मकान बिकवाने की बात कहकर गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की गई। पुलिस ने दोनों से घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।