Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsSapa Leader Harish Lakha Accused in Land Fraud Case Involving 11 59 Crore Rupees

डिप्टी सीएम के आदेश पर सपा नेता समेत चार पर रिपोर्ट

Bareily News - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आदेश पर, सपा नेता हरीश लाखा समेत चार लोगों पर करोड़ों की जमीन हड़पने और रंगदारी मांगने का आरोप लगा है। एक शिकायत में कहा गया है कि जमीन का सौदा होने के बावजूद बैनामा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 19 April 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
डिप्टी सीएम के आदेश पर सपा नेता समेत चार पर रिपोर्ट

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आदेश पर करोड़ों की जमीन को लेकर सपा नेता हरीश लाखा समेत चार नामजद व अज्ञात पर कैंट में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें एक करोड़ रुपये हड़पने, बंधक बनाने और पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष की शिकायत पर सीओ फरीदपुर को मामले की जांच सौंपी गई है। यह रिपोर्ट मोहनपुर नकटिया निवासी राजकुमार ने बिजया, मेरठ में पल्लवपुरम निवासी चिन्मय, आशुतोष सिटी निवासी सपा नेता हरीश लाखा, बीसलपुर रोड स्थित मेगा मेंशन के चंद्रेश सैनी और अज्ञात पर लिखाई है। उन्होंने जून 2024 में चिन्मय के जरिए 11.59 करोड़ रुपये में रजपुरी नवादा स्थित उनकी सास विजया की 3.86 हेक्टेयर जमीन का सौदा किया। एडवांस में उन्होंने एक करोड़ रुपये दिए। मगर कई बार कहने पर भी जमीन का बैनामा नहीं कराया गया। आरोप है कि 17 अक्तूबर 2024 की शाम चिन्मय हथियारबंद साथियों के साथ सौ फुटा रोड स्थित उनके रिश्तेदार अमर सिंह के ऑफिस में घुस आया। करीब डेढ़ घंटे तक अमर सिंह को बंधक बनाए रखा और कहा कि अब वह जमीन सपा नेता हरीश लाखा को बेच रहा है, अगर उन्हें जमीन चाहिए तो पांच करोड़ रुपये और देने होंगे। वह कोर्ट से स्टे ले आए लेकिन मार्च 2025 में हथियारबंद दबंग जमीन कब्जाने पहुंच गए। वे लोग मौके पर गए तो दबंगों ने फोन पर हरीश लाखा से फोन पर बात कराई तो वह धमकाने लगे और अमर सिंह का गला घोंटने की कोशिश की। छह मार्च 2025 को हरीश लाखा ने कोर्ट का स्टे होने के बावजूद भूमि स्वामी विजया से फर्जी इकरारनामा करा लिया। इस पर उन्होंने डिप्टी सीएम से शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

दूसरे पक्ष की शिकायत पर सीओ कर रहे जांच

इसी मामले में दूसरे पक्ष की भूमि स्वामी बागपत में इन्द्रप्रस्थ स्टेट फेस-2 की रहने वाली विजया चौधरी ने एसएसपी से शिकायत की है, जिस पर सीओ फरीदपुर को जांच सौंपी गई है। विजया का कहना है कि रजपुरी नवादा की उनकी जमीन का सौदा 11.59 करोड़ रुपये में हुआ और एक लाख रुपये एडवांस मिले। मगर खरीदों ने बाकी रकम नहीं देने की बात कही और एडवांस रकम वापस मांगी, जो लौटा दी गई। इसका वीडियो साक्ष्य मौजूद है। इसके बावजूद राजकुमार ने एकतरफा स्टे लेकर जमीन की बिक्री रुकवा दी। वह अपने खेत पर गेहूं की कटाई करने पहुंचीं तो राजकुमार व उनके साथियों ने रोक दिया और 50 लाख की रंगदारी मांगी। सीओ फरीदपुर आशुतोष शिवम ने बताया कि जांच की जा रही है। एक-दो दिन में रिपोर्ट एसएसपी महोदय को सौंप दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें