Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsRobbery in Banjariya Family Loses Valuables Worth 2 Lakhs During Wedding Ceremony
संक्षेप:: शीशगढ़ में बंद मकान में लाखों की चोरी
Bareily News - बंजरिया में मुनीष पाल सिंह अपने परिवार के साथ शादी समारोह में गए थे। रात में चोर घर में घुसकर 2 लाख रुपये और सोने के आभूषण चुरा ले गए। जब परिवार वापस आया, तो घर बिखरा हुआ था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी...
Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 26 April 2025 05:28 AM

बंजरिया में मुनीष पाल सिंह गुरुवार की रात परिवार सहित शादी समारोह में धौर सतुईया गए थे। चोर रात में ताले को तोड़कर घर में घुस गए। चोरों ने कमरों से दो लाख रुपये, दो सोने की चैन, तीन हार, एक जोड़ी कंगन, चार अंगूठियां, दो जोड़ी कुंडल, दो जोड़ी बिछुआ, तीन जोड़ी पायलें और सोने का मंगलसूत्र चोरी कर लिया। शुक्रवार की सुबह घर लौटने पर सामान बिखरा पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस परिजनों से घटना की जानकारी लेकर छानबीन में जुट गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।