आवारा सांड़ ने रिटायर्ड होमगार्ड पर किया हमला, मौत
Bareily News - एक रिटायर्ड होमगार्ड नेतराम की फसल की रखवाली करते समय आवारा सांड़ ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना शुक्रवार की दोपहर कंधरपुर गांव में हुई। मृतक के भाई ने बताया कि सांड़ के हमले से नेतराम...

फसल की रखवाली करने गए एक रिटायर्ड होमगार्ड को आवारा सांड़ ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। थानाक्षेत्र के कंधरपुर गांव निवासी मृतक के भाई यशपाल ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे उनके भाई नेतराम और गांव के रामलाल व प्रमोद गांव के पास में ही एक लिप्टस के बाग में चारपाई पर बैठकर फसल की रखवाली कर रहे थे। अचानक ही एक आवारा सांड़ दौड़ता हुआ आया और 52 वर्षीय नेतराम पर हमला कर दिया। तीनों लोगों ने पेड़ पर चढ़कर जान बचाने का प्रयास किया। दो लोग पेड़ पर चढ़ गए जबकि नेतराम गिर गए। इसी दौरान सांड़ ने सींग उनके पेट में मार दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। यशपाल ने बताया कि गांव के तेजपाल, ज्वाला सिंह, रामसहाय एवं अशरफी की पत्नी पर भी सांड़ हमला कर चुका है। घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे मझगवां पशु चिकित्सालय के डॉ. नरेश चंद शर्मा ने सांड़ को नशीला इंजेक्शन लगाया और बांधकर डाल गए। प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि मृतक नेतराम के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।