Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsPolice Prepare to File Case Over Boycott Israel Banners Near Mosques

इजरायल बॉयकॉट के फ्लेक्स लगाने में दर्ज होगी रिपोर्ट

Bareily News - सोमवार को नगर की दो मस्जिदों के पास इजरायल के उत्पादों के बॉयकाट के फ्लैक्स लगाने पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। एक युवक का बैनर के साथ फोटो वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 23 April 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on
इजरायल बॉयकॉट के फ्लेक्स लगाने में दर्ज होगी रिपोर्ट

सोमवार को नगर की दो मस्जिदों के पास बॉयकाट इजरायल के फ्लैक्स लगाने में पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। सोमवार देर शाम एक युवक का हाथों में बैनर के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें एक लड़का बैनर में इजरायल के प्रोडक्ट के बॉयकाट की अपील कर रहा था। फूटा दरवाजा मस्जिद सामने चौराहे पर भी ऐसा ही एक फ्लैक्स लगाया गया है। पुलिस ने एसएसपी तक पहुंचने के बाद रात में ही यह फ्लैक्स हटवा दिए तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तहसीन और आकिब को हिरासत में ले लिया। सीओ नितिन कुमार ने बताया कि दोनों लड़कें नाबालिग हैं, उन्होंने माफीनामा लिखकर दिया है। वायदा किया है कि वह भारत की नीतियों में आस्था रखेंगे। अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। प्रिटिंग मशीन मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। बताया कि मुकद्मा लिखा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें