Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीPassport appointment canceled all PSK closed till 31 March

UP : पासपोर्ट अप्वाइंटमेंट निरस्त, 31 मार्च तक सभी पीएसके बंद

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए बरेली क्षेत्र के सातों डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओ पीएसके) और पीएसके बरेली को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। 31 मार्च तक के सभी अपॉइंटमेंट निरस्त करने...

Dinesh Rathour बरेली। वरिष्ठ संवाददाता, Mon, 23 March 2020 07:14 PM
share Share
Follow Us on
UP : पासपोर्ट अप्वाइंटमेंट निरस्त, 31 मार्च तक सभी पीएसके बंद

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए बरेली क्षेत्र के सातों डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओ पीएसके) और पीएसके बरेली को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। 31 मार्च तक के सभी अपॉइंटमेंट निरस्त करने के साथ ही नए अपॉइंटमेंट जारी होने पर भी रोक लगा दी गई है।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी मोहम्मद नसीम ने बताया कि विदेश मंत्रालय का आदेश आने के बाद बरेली के पासपोर्ट सेवा केंद्र को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं शाहजहांपुर और पीलीभीत में संचालित हो रहे  डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों को भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि समस्त अपॉइंटमेंट निरस्त कर आवेदकों को मैसेज भेज दिए गए हैं। अब 31 मार्च के बाद ही नए अपॉइंटमेंट के लिए आवेदन लिए जाएंगे। पासपोर्ट कार्यालय प्रियदर्शनी नगर को भी सिर्फ प्रशासनिक कार्यों के लिए खोला जा रहा है। बेहद आवश्यक परिस्थिति होने पर व्यक्ति अनुमति प्राप्त कर पासपोर्ट कार्यालय आ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें