Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsNHAI Restores 30 Salvage Value in Ring Road Compensation Dispute

रिंग रोड की परिसंपत्तियों का एनएचएआई पीडी ने वापस किया सॉल्वेज मूल्य

Bareily News - रिंग रोड के मुआवजे में 30 फीसदी साल्वेज मूल्य की कटौती का विवाद समाप्त हो गया है। एनएचएआई ने एसएलएओ के ऐतराज के बाद कटौती की गई राशि को वापस कर दिया। अब मुआवजा वितरण शुरू होगा, जिससे किसानों को राहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 7 Feb 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
रिंग रोड की परिसंपत्तियों का एनएचएआई पीडी ने वापस किया सॉल्वेज मूल्य

रिंग रोड की अधिग्रहीत परिसंपत्तियों के मुआवजे में 30 फीसदी साल्वेज मूल्य की कटौती का विवाद गुरुवार को समाप्त हो गया। एसएलएओ के ऐतराज के बाद एनएचएआई पीडी ने मुआवजे में से काटे गए 30 फीसदी सॉल्वेज मूल्य को वापस कर दिया। एनएचएआई ने 50 लाख से अधिक के सॉल्वेज मूल्य की स्वीकृति एसएलएओ ऑफिस भेज दी। इसी सप्ताह एसएलएओ रिंग रोड के किसानों को मुआवजा वितरण शुरू कर देंगे। एनएचएआई की बरेली डिवीजन के पीडी ने रिंग रोड के 13 गांवों के घोषित मुआवजे में 30 फीसदी सॉल्वेज मूल्य (स्क्रैप) की कटौती कर ली थी। करीब 350 करोड़ की रकम का स्वीकृति पत्र एसएलएओ ऑफिस भेजा गया गया था। पीडी ने सॉल्वेज मूल्य की कटौती करके आरओ से मुआवजे की स्वीकृति ली थी। एसएलएओ ने घोषित मुआवजे में सॉल्वेज मूल्य की कटौती पर ऐतराज जता दिया था। एक्ट का हवाला देते हुए सॉल्वेज मूल्य की कटौती को गलत बताया था। एसएलएओ ने एनएचएआई के आरओ समेत तमाम अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत की थी। 30 फीसदी सॉल्वेज मूल्य की कटौती करने से शांति भंग होने की आशंका जताई थी। एसएलएओ ने रिंग रोड परियोजना लेट होने की स्थिति में पीडी को जिम्मेदार बताया था। एनएचएआई चेयमैन से लेकर कमिश्नर और डीएम समेत तमाम अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निस्तारण कराने को कहा था। एनएचएआई पीडी प्रशांत दुबे ने काटे गए सॉल्वेज मूल्य को जारी करने के लिए आरओ से स्वीकृति मांगी थी। गुरुवार को एसएलएओ ऑफिस स्वीकृति पत्र पहुंच गया। करीब 25 दिन से चल रहा विवाद गुरुवार को खत्म हो गया।

30 फीसदी सॉल्वेज मूल्य की कटौती गलत थी। घोषित मुआवजे में से काटे गए 30 सॉल्वेज मूल्य को एनएचएआई पीडी ने वापस कर दिया है। स्वीकृति पत्र मिल गया है। बहुत जल्दी मुआवजा वितरित किया जाएगा। - आशीष कुमार, एसएलएओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें