Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsMunicipal Authorities Clean Up Nath Temples Ahead of Maha Shivratri

पशुपतिनाथ मंदिर के पास से जलभराव दूर करने को लगा पंपिंग सेट

Bareily News - महाशिवरात्रि के नजदीक नगर निगम के अधिकारियों ने नाथ मंदिरों के आसपास सफाई और अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य ने मंदिरों के क्षेत्रों का निरीक्षण किया और जलभराव की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 23 Feb 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
पशुपतिनाथ मंदिर के पास से जलभराव दूर करने को लगा पंपिंग सेट

महाशिवरात्रि नजदीक आते ही नगर निगम के अधिकारियों ने नाथ मंदिरों के आसपास सफाई और अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। नगरायुक्त ने मंदिरों के आसपास के क्षेत्रों को निरीक्षण कर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। रविवार को नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य के साथ अपर नगरायुक्त सुनील कुमार यादव, उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. नैन सिंह और निर्माण विभाग के कई अधिकारी सबसे पहले पीलीभीत रोड से सटे हुए पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे। काफी देर तक यहां मंदिर के सामने ही खड़े होकर क्षेत्र वासियों और पार्षद पति चंद्रपाल राठौर के अलावा सादिक अंसारी से भी बातचीत कर जानकारी ली। लोगों ने बताया कि मंदिर के आसपास जलभराव दूर करने के लिए अब तक इंतजाम नहीं किए गए है। इससे क्षेत्र में पानी भर जाता है। पूरे एजाज नगर इलाके का पानी इसी क्षेत्र में आता है, लेकिन विश्वविद्यालय के सामने वाली सड़क ऊंची होने की वजह से नाले तक पानी नहीं चढ़ पता है। ऐसे में जलनिकासी के लिए पंपिंग सेट लगाए गए। इसके बाद त्रिवटीनाथ मंदिर समेत अन्य नाथ मंदिरों का दौरा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें