Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsMiddle-aged Man Found Hanging at Home in Shivpuri Police Investigate

फंदे पर लटका मिला अधेड़ का शव

Bareily News - शिवपुरी में एक 45 वर्षीय व्यक्ति सुरेश का शव घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला। पड़ोसियों ने दरवाजा न खुलने पर प्रधान को सूचना दी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 20 Feb 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on
फंदे पर लटका मिला अधेड़ का शव

शिवपुरी। एक अधेड़ व्यक्ति का शव घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने भी जांच की है। गांव शिवपुरी के के सुरेश उम्र 45 वर्ष अपने घर में अकेले रहते थे, मंगलवार शाम को लोगों ने शराब के नशे में घर पर देखा था। अगले दिन दोपहर बाद तक जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने प्रधान को सूचना दी। ग्राम प्रधान व पुलिस के सामने दरवाजा खोला गया उसमें अंदर देखा कि वह लिंटर में लगे कुंडे में गमछा के सहारे शव लटका हुआ था, देखने से लग रहा था शव काफी देर पहले का लटका हुआ था। पुलिस ने फील्ड यूनिट टीम बुलाकर जांच कराई है। शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। सुरेश बौद्ध धर्म के भंते के रूप में रहते थे , उनके दोनों भाई दिल्ली में रहते हैं, वह अकेले ही घर पर रहते थे एवं बौद्ध धर्म के प्रचार प्रसार हेतु बाहर भी चले जाते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें