Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsMaulana Shahabuddin Raza Calls for Focus on Development Over Love Jihad Law

लव जिहाद कानून लाना महाराष्ट्र सरकार की सांप्रदायिकता सोच

Bareily News - ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने महाराष्ट्र सरकार के लव जिहाद कानून पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि इस्लाम पहचान छुपाने की इजाजत नहीं देता और ऐसे कानूनों से समाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 16 Feb 2025 01:50 PM
share Share
Follow Us on
लव जिहाद कानून लाना महाराष्ट्र सरकार की सांप्रदायिकता सोच

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने रविवार को प्रेस को जारी किए गए बयान में कहा कि महाराष्ट्र सरकार लव जिहाद पर कानून बना रही है, जबकि हम इस बात को पहले से ही कहते आए है कि इस्लाम अपने अनुयायियों को पहचान छुपाने की इजाजत नहीं देता है। मौलाना शहाबुद्दीन ने पूरे भारत में कोई भी मुस्लिम संस्था नहीं है जो धर्मांतरण का कार्य करती हो। जबकि कुछ दिनों से ये देखा जा रहा है कि मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म से जोड़ी जा रही हैं। अगर उन लड़कियों के माता-पिता शिकायत करते हैं तो उनकी शिकायत नहीं सुनी जाती है। अगर दूसरे सम्प्रदाय के लोग इस तरह की शिकायत करते हैं तो तत्काल कार्रवाई होती है, जबकि होना ये चाहिए कि निष्पक्ष और इंसाफ पर आधारित कार्रवाई हो।

लव जिहाद कानून से कोई फायदा नहीं

मौलाना ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार लव जिहाद पर कानून बनाकर बहुसंख्यक का भला नहीं कर सकती है। इस तरह के कानूनों से समाज पर कोई अच्छा असर नहीं पड़ता है। तमाम सरकार को हिंदू मुस्लिम की राजनीति से ऊपर उठकर राज्य के विकास और तरक्की के लिए काम करना चाहिए। इस तरह के कानून की वो लोग बात करते हैं जिनकी सोच बहुत छोटी है। ऐसे लोग विकास के बजाय धर्म की आड़ में लोगों को आपस में टकराव की तरफ ले जाने की बाता करते हैं।

शिक्षा पर दिया जाए ध्यान

मौलाना ने आगे कहा कि महाराष्ट्र सरकार इन मुद्दों को छोड़कर राज्य के विकास पर ध्यान दें। गरीब और कमजोर जनता को अपने पैरों पर खड़े करने के लिए योजन बनाए। राज्य के बच्चों को 100 फीसद शिक्षा देने की स्कीम चलाएं। इससे प्रदेश का भला होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें