Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsMaulana Shahabuddin Rajvi Praises Yogi Adityanath for Kumbh Mela Arrangements Raises Concerns for Minorities in Bangladesh

सीएम योगी ने महाकुंभ पर रचा इतिहास, अखाड़ा परिषद अध्यक्षों से की अपील: मौलाना शहाबुद्दीन

Bareily News - बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने महाकुंभ मेले की व्यवस्था की तारीफ की और कहा कि यह एक ऐतिहासिक घटना है। उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 25 Feb 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
सीएम योगी ने महाकुंभ पर रचा इतिहास, अखाड़ा परिषद अध्यक्षों से की अपील: मौलाना शहाबुद्दीन

बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने महाकुंभ मेले की तैयारी और व्यवस्था पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। मौलाना ने कहा कि महाकुंभ मेले की व्यवस्था और तमाम इंतजार ने एक इतिहास रच दिया है, जो दुनिया में कहीं नहीं हुआ। मौलाना ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्षों को भी एक चिट्ठी लिखकर उनसे अपील करते हुए कहा है कि बांग्लादेश में जो अल्पसंख्यकों के साथ जुल्म हो रहे हैं उसके लिए आवाज बुलंद करें। मौलाना ने चिट्ठी में लिखा है कि हमें खुशी है कि महाकुंभ मेला की व्यवस्था और इंतजामात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुत अच्छे अंदाज में की है। करोड़ों लोगों की व्यवस्था करना कोई मामूली काम नहीं है। महाकुंभ मेले से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक पर हो रहे अत्याचार और जुल्म व जायादती को उठाया जाना चाहिए। गत दिनों निर्वाचित प्रधानमंत्री शेख हसीना का कट्टरपंथियों ने सरकार का तख्ता पलट दिया था। उन्हें कट्टरपंथी आंदोलनकारियों ने मोहम्मद युनूस की सरकार बनवाई। जब से बांग्लादेश में मोहम्मद युनूस की सरकार बनी है, तब से अल्पसंख्यक पर जुल्म हो रहे हैं। धार्मिक स्थलों को तोड़फोड़ करना, लोगों को मारना पिटना, लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजना आदि मुद्दों पर महाकुंभ मेले में चर्चा होनी चाहिए। साथ ही हो रही जुल्म के खिलाफ आवाज उठाई जानी चाहिए।

भारत का मुसलमान बांग्लादेश में हो रही हिंसा से चिंतित

मौलाना ने कहा है कि भारत का मुसलमान बांग्लादेश में हो रही घटनाओं पर चिंतित हैं, और ये उम्मीद रखता है कि दुनिया भर से आए हुए करोड़ों लोगों के दरमियान से कोई हल निकलेगा। बांग्लादेश की सरकार को कोई सख्त पैगाम दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें