Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsMassive Rush for Kumbh Mela Trains Full Buses Empty in Prayagraj

प्रयागराज जाने वाली बसें खाली, ट्रेनें फुल

Bareily News - महाकुंभ के चलते प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें फुल हैं। श्रद्धालुओं की जबर्दस्त भीड़ 12 फरवरी को पूर्णिमा स्नान के लिए पहुंच रही है। लोग 144 साल बाद के महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए उत्साहित हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 10 Feb 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज जाने वाली बसें खाली, ट्रेनें फुल

महाकुंभ के चलते प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें फुल हैं। उनमें चढ़ने को धक्का-मुक्की हो रही है। वहीं प्रयागराज की बसें खाली खड़ी हैं। 12 फरवरी को पूर्णिमा स्नान है। श्रद्धालुओं की जबर्दस्त भीड़ पहुंच रही है। लोगों का मानना है, 144 साल के बाद महाकुंभ आएगा। हर कोई महाकुंभ में डुबकी लगाने को उत्साहित है। हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रेनों से कुंभ के लिए जा रहे हैं। ऐसे में उन लोगों को दिक्कत हो रही है, जिनका रिजर्वेशन है। सोमवार की सुबह करीब 11 बजे त्रिवेणी एक्सप्रेस से प्रयागराज जाने वालों की जबर्दस्त भीड़ थी। दो-तीन नंबर प्लेटफार्म भरा हुआ था। त्रिवेणी एक्सप्रेस टनकपुर और पीलीभीत से ही फुल हो गई। बरेली आते-आते ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं थे। जनरल टिकट वाले भी स्लीपर और एसी कोचों में चढ़ गए। उन्हें आरपीएफ ने उतार कर दूसरे कोच में चढ़ाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें