बच्ची चोरी करने वाला आरोपी जंक्शन से गिरफ्तार
Bareily News - अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन मेजर खुशबू पाटनी ने एक बच्ची को पुलिस लाइन के खंडहर से बचाया। आरोपी विपिन सिंह, जो मानसिक बीमार बताया जा रहा है, ने बच्ची को बरेली जंक्शन से चुराया था। जीआरपी ने सीसीटीवी...

अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन मेजर खुशबू पाटनी ने जिस बच्ची को पुलिस लाइन की खंडहर से बचाया था, उसे बरेली जंक्शन से चुराने वाले आरोपी को जीआरपी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी मानसिक बीमार बताया जा रहा है। बरेली जंक्शन की टिकट बिल्डिंग से 19 अप्रैल की रात आरोपी विपिन सिंह बदायूं के बिनावर में अहरवाड़ा निवासी गुफराना की बेटी को लेकर गायब हो गया था। आरोपी ने उसे पुलिस लाइन के खंडहर में छिपा दिया था। रविवार सुबह बच्ची के रोने की आवाज सुनकर अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन मेजर खुशबू वहां पहुंचीं। वह बच्ची को अपने घर लेकर गईं। कोतवाली पुलिस को सूचना देकर उन्होंने अस्पताल में बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण कराया। साथ ही चाइल्ड लाइन को भी जानकारी दी गई। यह पूरा प्रकरण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इधर, बरेली जंक्शन जीआरपी ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पांच दिनों से आरोपी की तलाश तेज कर दी थी। छानबीन में जीआरपी को पता चला कि आरोपी विपिन कठेरिया आंवला के कशमोरा गांव का है। उसके पिता होमगार्ड से रिटायर हैं। आरोपी के परिजनों ने जीआरपी को बताया कि उसका मानसिक संतुलन ही ठीक नहीं है। वहीं कभी कभार ही घर आता है। शुक्रवार की सुबह विपिन खुद ही बरेली जंक्शन पर घूमते-घूमते पहुंच गया। उसे वहां जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास एक थैला था, जिसमें चाकू बरामद हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।