Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsLifelong Imprisonment for Parents and Aunt in 10-Year-Old Girl s Murder Case

बच्ची की हत्या में मां, बाप और बुआ को उम्रकैद

Bareily News - विशेष जज अरविन्द कुमार यादव की कोर्ट ने एक 10 वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में उसके माता-पिता और बुआ को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई। तीनों दोषियों पर 90 हजार का जुर्माना भी लगाया गया। बच्ची का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 22 Feb 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on
बच्ची की हत्या में मां, बाप और बुआ को उम्रकैद

विशेष जज अरविन्द कुमार यादव की कोर्ट ने दस वर्षीय बच्ची की हत्या कर उसे घर में दफनाने के मामले में मृतका के मां-बाप और बुआ को सश्रम आजीवन कारावास की कैद की सजा सुनाई है। विशेष कोर्ट ने तीनों दोषियों पर कुल 90 हजार का जुर्माना भी ठोका है। एडीजीसी क्राइम सचिन जायसवाल ने बताया कि सेहरामऊ उत्तरी निवासी सूरज में थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि वह बचपन से ही अपने मामा रवि बाबू शर्मा निवासी आलोकनगर के यहां रहता था। बीते कई वर्षो से वह करामत ठेकेदार निवासी कर्मपुर चौधरी के घर पर रहकर बढ़ई का काम कर रहा है। 20 अगस्त 2020 को उसके मामा रवि बाबू शर्मा ने फोन कर कहा कि घर में पालतू कुतिया मर गयी है। उसे बाहर फेंक दो। सूरज ने मामा के घर जाकर कुतिया फेंक दी। वापस घर जाकर देखा कि उसके मामा रवि बाबू शर्मा, मामी रितु शर्मा और उसकी सगी मां राधा देवी ममेरी बहन काजल (उम्र दस वर्ष) के शव को घर में गाय बांधने वाली जगह पर गड्ढा खोदकर कर दफना रहे हैं। सूरज की शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस में बच्ची का शव घर से निकालकर पोस्टमार्टम कराकर आरोपियों को जेल भेजा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें