Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsLegislator Urges Government to Construct Bridges Over Bhakhra and Dojoda Rivers in Mirganj

विधायक ने नरखेड़ा व दिवना में पुल बनाने का मामला विधान सभा में उठाया

Bareily News - विधायक डा. डी सी वर्मा ने राज्यपाल के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मीरगंज में भाखड़ा और दोजोड़ा नदियों पर पुल बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इन पुलों के निर्माण से ग्रामीणों को लाभ होगा। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 22 Feb 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on
विधायक ने नरखेड़ा व दिवना में पुल बनाने का मामला विधान सभा में उठाया

विधायक ने राज्यपाल के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते समय मीरगंज में नरखेड़ा में भाखड़ा नदी एवं दिवना में दोजोड़ा नदी पर पुल बनाने का मामला उठाकर सरकार से पुल बनवाने की मांग की। विधायक डा. डी सी वर्मा ने गुरुवार को विधान सभा में राज्यपाल के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में अपनी बात रखी। विधायक ने कहा दिव्य एव भव्य कुंभ का समाजवादी पार्टी के लोग विरोध करते हैं। यह भी कहीं न कहीं चुपके से जाकर कुंभ में डुबकी लगाने काम करते हैं। विधायक ने कहा मीरगंज विधान सभा क्षेत्र में आठ नदियां हैं। आजादी के 70 सालों में इन पर चार पुल बने। उनके कार्यकाल में नदियों पर 13 लघु एवं दीघ्र सेतु बन गए हैं।

विधायक ने कहा मीरगंज विधान सभा में नरखेड़ा सिंधौली के बीच, रेतीपुरा औरंगाबाद के बीच भाखड़ा नदी पर एवं दिवना फतेहगंज पश्चिमी के बीच दोजोड़ा नदियों पर प्रस्तावित पुलों का निर्माण सरकार करा दे तो ग्रामीणों को काफी लाभ होगा। विधायक ने समसपुर, कपूरपुर, बहरोली, हल्दी कलां में पशु चिकित्सालाय एवं राजकीय इंटर कालेज स्थापित करने की विधान सभा में मांग की। दिवना और धनेटा में चल रहे पशु केंद्रों पर नए पशु चिकित्सालय एवं शीशगढ़ कस्बा में बाईपास बनाने की मांग सरकार से ही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें