Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsKumbh Mela Crowd Decline Ticket Sales Drop by 50 at Prayagraj

प्रयागराज में 26 फरवरी के स्नान को लेकर अलर्ट जारी

Bareily News - प्रयागराज कुंभ मेला में भीड़ की कमी देखी जा रही है। बरेली जंक्शन पर सामान्य भीड़ के कारण रेलवे अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। हाल ही में जनरल टिकट की बिक्री में 50% की गिरावट आई है। 26 फरवरी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 23 Feb 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज में 26 फरवरी के स्नान को लेकर अलर्ट जारी

प्रयागराज कुंभ मेला जाने वाली भीड़ की कमी देखी जा रही है। दो दिनों से बरेली जंक्शन पर नार्मल भीड़ के चलते रेलवे अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। अचानक ने प्रयागराज के जनरल टिकट की बिक्री 50 प्रतिशत पहुंच गई है। हालांकि अभी 26 फरवरी को महाकुंभ का अंतिम स्नान के चलते 24 और 25 फरवरी को भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। इसलिए विशेष अलर्ट रखने को कहा गया है। बरेली से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की अधिक भीड़ मुगलसराय और त्रिवेणी एक्सप्रेस में अधिक होती है। शनिवार से अचानक प्रयागराज के जनरल टिकट की बिक्री आधी ही रह गई है। शनिवार को 984 ही बिक्रे। रविवार को टिकट बिक्री 929 ही रह गई, जबकि पिछले अन्य दिनों में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को यह भीड़ करीब तीन गुनी होती थी। शनिवार से अचानक भीड़ कम होने से रेलवे अघिकारियों ने राहत की सांस ली है। रविवार को भी टीमें अलर्ट रहीं। मुलगसराय एक्सप्रेस में नॉर्मल ही भीड़ दिखी। हालांकि अब रेलवे की 25 से 27 फरवरी तक अग्नि परीक्षा है। 26 फरवरी को महाकुंभ मेला का अंतिम शाही स्नान होगा। 27 फरवरी तक मेले की वापसी वाली भीड़ आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें