Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsInauguration of Newly Constructed Road to Manouna Jeevan Dham Temple by District Panchayat President Rashmi Patel

रश्मि पटेल ने किया मनौना धाम सड़क का उद्घाटन

Bareily News - बरेली जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने सोमवार को मनौना जीवन धाम मंदिर जाने वाली नई सड़क का उद्घाटन किया। इस सड़क का निर्माण जिला पंचायत निधि द्वारा कराया गया है, जिससे भक्तों को मंदिर तक पहुँचने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 25 Feb 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
रश्मि पटेल ने किया मनौना धाम सड़क का उद्घाटन

आंवला। बरेली जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने सोमवार को मनौना जीवन धाम मंदिर जाने वाली नवनिर्मित सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिला पंचायत निधि इस सड़क का निर्माण कराया गया है। नगर के समीपवर्ती गांव मनौना में जीवन धाम देशभर से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। पहले यहां मंदिर तक कच्चा और खंड़जा रास्ता था, जिससे भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। यहां जिला पंचायत ने डामर रोड का नवनिर्माण कराया है, जिसका जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर उद्घाटन किया।

जिला पंचायत से सड़क के किनारे इंटरलॉकिंग से साइड पटरी भी बनाई जायेगी, जिसका शुभारंभ कर दिया गया है। धाम के महंत ओमेन्द्र जी महाराज ने बताया कि सड़क के निर्माण से भक्तों को काफी राहत होगी। इस दौरान धाम संरक्षक आर्येन्द्र सिंह चौहान, प्रबंधक श्यामेन्द्र सिंह चौहान, प्रशांत पटेल, शिवम कुमार, शिवा मल्होत्रा, सर्वेश सिंह यादव, विकास मल्होत्रा, महेश कठेरिया, जिला पंचायत सदस्य शमशाद अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें