Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsHusband Abuses Wife Over Dowry Demand Remarries After Throwing Her Out

पत्नी को घर से निकाल कर पति ने की दूसरी शादी

Bareily News - मायके से 15 लाख रुपये नहीं लाने पर पति ने परिजनों की मदद से पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पति ने दूसरी युवती से शादी कर ली। पुलिस ने आरोपियों क

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 25 Feb 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी को घर से निकाल कर पति ने की दूसरी शादी

मीरगंज, संवाददाता। मायके से 15 लाख रुपए न लाने पर पति ने परिजनों की मदद से पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पति ने दूसरी युवती से शादी कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

फरीदपुर के उमाशंकर ने अपनी पुत्री अन्नू देवी की शादी पांच वर्ष पूर्व महावीर पुत्र बाबूराम निवासी परचवा मीरगंज के साथ की थी। अन्नू देवी के पिता ने शादी में 10 लाख रुपए खर्च किए। ससुराल वाले शादी में मिले दहेज से संतुष्ट नहीं थे। शादी के कुछ दिनों बाद उन्होने मायके से 15 लाख रुपए लाने की मांग करनी शुरू कर दी। मना करने पर मारपीट कर परेशान करने लगे।

आरोप है कि ससुराल वालों ने गत दिनों अन्नू देवी से मारपीट कर उनको घर से निकाल दिया। कुछ माह बाद पति ने सीबीगंज क्षेत्र की नीतू से दूसरी शादी कर ली। पुलिस ने अन्नू देवी की तहरीर पर सोमवार को महावीर, बाबूराम, कल्लू, अरून, रनवीर, हेमलता, संगीता निवासी परचवा, किरन, पुष्पेंद्र निवासी किला बरेली, बंटी, बब्लू परौरा मीरगंज एवं नीतू निवासी सहसिया हुसैनपुर सीबीगंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें