आईवीआरआई में हुआ स्वानों का मुफ्त टीकाकरण
Bareily News - विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर आईवीआरआई में नि:शुल्क एंटी-रेबीज टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 83 श्वानों का टीकाकरण किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में 37 छात्रों ने भाग लिया। विधायक डॉ....

विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर आईवीआरआई में शनिवार श्वानों के लिए नि: शुल्क एंटी-रेबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 83 श्वानों का टीकाकरण किया गया। पॉली रेफरल क्लीनिक के प्रभारी डा. अभिजीत पावड़े ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें 37 छात्रों ने भाग लिया। क्लिनिकल केस प्रतियोगिता में शल्य चिकित्सा विभाग से डॉ. कृषनेन्द्र, औषधि विभाग से डॉ. उदयश्री और पशु पुनरुत्पादन विभाग के डॉ. उत्तम कुमार साहू प्रथम स्थान पर रहे । इस अवसर पर मीरगंज के विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने सभी वैज्ञानिकों एवं छात्रों को विश्व पशुचिकित्सा दिवस की शुभकामनाए दी। ग्रुप प्रेजेंटेशन में मानव कंसल और कशिक प्रतीक की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. आयोन तरफदार, डॉ. अंजू काला, डॉ. अनिशा, डॉ. देवोपम रचित, डॉ. अथिरा, डॉ. अभिषेक सक्सेना तथा डॉ. यूके डे के दिशा निर्देशन में हुआ। इस दौरान डॉ. डीबी मण्डल, डॉ. किरणजीत सिंह, डॉ. मीरज खान, डॉ. संजीव महरोत्रा, डॉ. एस के घोष, डॉ. नीरव श्रीवास्तव, डॉ. बृजेश कुमार, रोटेरियन डॉ. डीके द्विवेदी, संदीप गुप्ता, अशोक मेहरा, एस पी तेजपाल, दिलीप सक्सेना आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।