घर में सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या
Bareily News - रामनगर के सिरौली में एक किसान सोमपाल की रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे अवैध संबंध या जमीन के विवाद का शक जताया जा रहा है। सोमपाल अविवाहित थे और अपने छोटे भाई के साथ रहते थे। पुलिस...

रामनगर/ सिरौली। आधी रात को घर में सो रहे किसान के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अवैध संबंध या जमीन के शक में हत्या की आशंका जताई जा रही है। इस घटना में पुलिस को करीबियों पर ही शक है। सिरौली के गांव नुसरतगंज निवासी किसान 50 वर्षीय सोमपाल की शुक्रवार रात करीब एक बजे चारपाई पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोमपाल अविवाहित थे और छोटे भाई विजेंद्र के साथ रहते थे। बड़े भाई रामपाल दूसरे घर में अलग रहते हैं। परिजन ने बताया कि शुक्रवार रात विजेंद्र पड़ोस में रहने वाले दोस्त हरपाल के घर सो रहे थे। विजेंद्र के घर में उनकी पत्नी, बेटी और सोमपाल थे। सोमपाल और विजेंद्र की पत्नी आंगन में चारपाई डालकर सो रही थीं और बेटी अंदर कमरे में थी। विजेंद्र की पत्नी ने बताया कि रात करीब एक बजे अज्ञात लोग घर में घुस आए और घर की लाइट बंद कर सोमपाल के सीने में गोली मारकर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर उनकी नींद खुली तो अपने पति विजेंद्र को बताया। सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिवार वालों ने किसी पर शक नहीं जताया है। मगर पुलिस अवैध संबंध या फिर जमीन को लेकर हत्या होने का शक जता रही है। परिवार के सभी लोगों के मोबाइल भी पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।