Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsDrunken Cousin Disturbs Wedding Falsely Reports Murder in Biharipur

हत्या की झूठी सूचना देकर पुलिस को छकाया

Bareily News - शाही, संवाददाता। बिहारीपुर में चचेरे भाई की शादी में बिना बुलाए पहुंचे शराबी ने डीजे पर उत्पात मचाने के बाद पुलिस को हत्या की सूचना दी। हत्या की सूचन

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 23 Feb 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
हत्या की झूठी सूचना देकर पुलिस को छकाया

शाही, संवाददाता।

बिहारीपुर में चचेरे भाई की शादी में बिना बुलाए पहुंचे शराबी ने डीजे पर उत्पात मचाने के बाद पुलिस को हत्या की सूचना दी। सूचना पर तीन पीआरवी और थाना पुलिस गांव पहुंच गई। जांच में सूचना झूठी निकली।

शुक्रवार को बिहारीपुर गांव में सुरेंद्र पाल निवासी फतेहगंज पश्चिमी के चचेरे भाई के घर मंडप का कार्यक्रम था। ग्रामीण व मेहमान रात में डीजे पर डांस कर रहे थे। सुरेंद्र पाल नशे में धुत होकर डीजे पर डांस करने लगा। आरोप है कि उसने पहले से डांसकर रहे लोगों से धक्का-मुक्की की। वह गाली-गलौच करने लगा। लोगों ने नशे में होने पर उसे भगा दिया।

सुरेंद्र ने मोबाइल से चार बार डायल 112 पर गांव में हत्या की सूचना दी। उसने सूचना देते समय कहाकि पुलिस मौके पर नहीं आई तो मेरा भी मर्डर हो जाएगा। कालर की बात पर भरोसा करते हुए पीआरवी की तीन गाड़ी और थाना पुलिस गांव पर पहुंच गई। पुलिस ने प्रधान और ग्रामीणों से पूछताछ की। जांच में पता चला कि शराबी ने मर्डर की झूठी सूचना पुलिस को दी है। पुलिस सुरेंद्र को हिरासत में लेकर थाने लौट गई।

पुलिस ने झूठी सूचना देने के आरोपी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की। ग्रामीणों ने बताया सुरेंद्र पहले भी कई बार ऐसी हरकतें कर चुका है। अपनी सौतेली मां के पास आता-जाता है। थाना अध्यक्ष अमित कुमार बालियान ने बताया कि मर्डर की झूठी देने एवं अफवाह फैलाने वाले को हिरासत में लेकर शांति भंग की कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें