Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsDM and SSP Inspect Mahashivratri Preparations at Nath Temples

महाशिवरात्रि पर सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे नाथ मंदिर

Bareily News - डीएम और एसएसपी ने महाशिवरात्रि की तैयारियों के लिए नाथ मंदिरों का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई, रोशनी, सीसीटीवी, पार्किंग और भीड़ नियंत्रण के इंतजाम की समीक्षा की। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 25 Feb 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि पर सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे नाथ मंदिर

डीएम और एसएसपी ने सोमवार को नाथ मंदिरों में महाशिवरात्रि की तैयारियों को जायजा लिया। मंदिर परिसर में साफ-सफाई और रोशनी के इंतजाम परखे। डीएम ने नाथ मंदिरों में सीसीटीवी और पार्किंग के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।

डीएम और एसएसपी ने धोपेश्वर नाथ मंदिर, अलखनाथ मंदिर, तपेश्वर नाथ मंदिर और वनखंडी नाथ मंदिर में व्यवस्थाओं को जायजा लिया। मंदिर परिसर में भीड़ नियंत्रण के इंतजाम को परखा। यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश दिए। महाशिवरात्रि पर कानून व्यवस्था बरकार रखने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। मंदिर परिसर में पीने का पानी की व्यवस्था कराने को कहा। साथ ही सीसीटीवी कैमरे तथा पार्किंग के इंतजाम करने को कहा। डीएम ने त्योहार के दौरान सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। ताकि किसी भी अफवाह को नियंत्रित किया जा सके। एसएसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि मंदिर परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की जाए। भीड़ नियंत्रण और यातायात के लिए विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए। डीएम और एसएसपी ने वनखंडी नाथ मंदिर में गोशाला को भी देखा। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला, एसपी सिटी मानुष पारीक, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, क्षेत्राधिकारी पुलिस आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें