Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsCyber Thugs Steal 5 27 Lakhs Through Screen Sharing in Bareilly

स्क्रीन शेयर करके खाते से उड़ाए 5.27 लाख

Bareily News - बरेली में एक व्यक्ति के खाते से साइबर ठगों ने स्क्रीन शेयर करके 5.27 लाख रुपए उड़ा लिए। मुकेश गर्ग ने बताया कि ठग ने व्हाट्सएप कॉल कर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड और आधार-पैन कार्ड की जानकारी ली।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 1 Feb 2025 05:03 PM
share Share
Follow Us on
स्क्रीन शेयर करके खाते से उड़ाए 5.27 लाख

बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठगों ने स्क्रीन शेयर करके एक व्यक्ति के खाते से 5.27 लाख रुपए उड़ा लिए। इस मामले में साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बहेड़ी में नैनीताल रोड निवासी मुकेश गर्ग ने पुलिस को बताया कि 27 जनवरी की रात एक व्यक्ति ने उन्हें व्हाट्सएप कॉल किया। अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड देने की बात कहते हुए उसने एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड की फोटो और आधार व पैन कार्ड की डिटेल ले ली। फिर उसने फोन की स्क्रीन शेयर करके ओटीपी प्राप्त कर लिए और सात बार में एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से पांच लाख 27 हजार 28 रुपये ट्रांसफर कर लिए। ट्रांजेक्शन होते ही उन्हें ठगी का अहसास हुआ और फिर उन्होंने साइबर क्राइम वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर रकम वापस कराने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें