Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsChaos Erupts on Mela Special Train Due to Delays in Varanasi

मेला स्पेशल की धीमी रफ्तार, हंगामा

Bareily News - नई दिल्ली से वाराणसी जा रही मेला स्पेशल ट्रेन (04086) को धीमी गति से चलाने और अन्य ट्रेनों को निकालने के कारण यात्रियों ने हंगामा किया। यात्रियों ने आरोप लगाया कि बिना स्टॉपेज के ट्रेन रोकी जा रही थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 23 Feb 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
मेला स्पेशल की धीमी रफ्तार, हंगामा

नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाले मेला स्पेशल (04086) को धीमी रफ्तार से चलाने और नियमित ट्रेनों और मालगाड़ियों को निकालने के चलते स्पेशल को रोकने पर हंगामा हो गया। यात्रियों को समझाकर ट्रेन को रवाना कराया गया। आरपीएफ ने बताया कि रविवार की सुबह कंट्रोल मैसेज मिला, तिलहर में (04086) मेला स्पेशल होम सिग्नल रेड होने पर लोको पायलट ने रोक दी। वहां ट्रेन से उतरकर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। यात्रियों का कहना था, जहां स्टॉपेज ही नहीं है, वहां भी ट्रेन को रोका जा रहा है। पैसेंजर की रफ्तार से ट्रेन से चलाई जा रही है। जहां हाल्ट थे वहां भी ट्रेन रोकी गई, जबकि यात्रियों से सुपरफास्ट के नाम पर टिकट चार्ज लिया। स्पेशल को रोककर मालगाड़ियां और नियमित एक्सप्रेस ट्रेनें निकाली गई, उनको निकालने के बाद स्पेशल को चलाते हैं। 20-25 किलोमीटर चलने के बाद ट्रेन को रोक दिया जाता है। यात्रियों ने रेल मुख्यालय और एक्स पर शिकायत की। सुपरफास्ट का टिकट वापस किये जाने की मांग करने लगे। हंगामा बढ़ते देखकर ग्रीन सिग्नल दिया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर विनीता कुमारी का कहना है, तिलहर में सिग्नल के पास ट्रेन रुकने पर हंगामा हुआ था। वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों और रेल कर्मियों ने समझाकर शांत करा दिया। इसके बाद ट्रेन रवाना हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें