Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsChange in Death Audit Report Pregnant Woman s Cause of Death Revised from Dengue to Postpartum Hemorrhage

मौत के तीन माह बाद बदल गई प्रसूता की डेथ ऑडिट रिपोर्ट

Bareily News - फरीदपुर की गर्भवती महिला रोली की प्रसव के दौरान मौत के तीन माह बाद डेथ ऑडिट रिपोर्ट में बदलाव किया गया है। पहले उसकी मौत का कारण डेंगू बताया गया था, लेकिन अब स्वास्थ्य समिति ने इसे पोस्ट पार्टम हेमरेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 21 Feb 2025 12:33 AM
share Share
Follow Us on
मौत के तीन माह बाद बदल गई प्रसूता की डेथ ऑडिट रिपोर्ट

फरीदपुर की गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत के तीन माह बाद डेथ ऑडिट रिपोर्ट ही बदल गई। पहले विभाग ने मौत की वजह डेंगू को बताया था। यह जिले में डेंगू से पहली मौत थी। लेकिन तीन माह बाद अब जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डेथ ऑडिट रिपोर्ट बदलते हुए मौत की वजह पोस्ट पार्टम हेमरेज बता दिया है। बीते साल 31 अक्तूबर को गर्भवती रोली की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी प्रसूतिओं की मौत का ऑडिट किया जाता है। जिससे मातृ मृत्यु की वजह पहचान कर उसे कम किया जा सके। विभाग ने रोली की मौत के बाद उसका भी डेथ ऑडिट किया। इसमें पता चला था कि उसकी मौत की वजह डेंगू बुखार था। विभाग की नवंबर की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में इसका जिक्र भी था। मातृ मृत्यु की रिपोर्ट में रोली की मौत की वजह डेंगू बताया गया था। लेकिन अब अचानक उसकी मौत की वजह बदल गई है। जनवरी की स्वास्थ्य समिति की बैठक में विभाग ने मातृ मृत्यु की जो रिपोर्ट तैयार की है, उसमें रोली की मौत की वजह पोस्ट पार्टम हेमरेज मानी है। रोली की मौत डेंगू से हुई या पोस्ट पार्टम हेमरेज से, यह सवाल उठ रहा है। दोनों ही रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग ने डेथ ऑडिट के बाद तैयार की थी। अगर पहले डेथ ऑडिट में रोली की मौत की वजह डेंगू आई थी तो तीन माह बाद अचानक कैसे बदल गई। अगर पोस्ट पार्टम हेमरेज ही मौत की सही वजह है तो पहले किस आधार पर डेंगू को कारण बताया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें