Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsChairman Requests Suspension of Fighting Sanitation Workers in Nagar Panchayat Office

चेयरमैन ने सफाई कर्मियों के निलंबन की एसडीएम से की मांग

Bareily News - नगर पंचायत कार्यालय में सफाई कर्मियों के बीच झगड़े के बाद चेयरमैन इमराना बेगम ने एसडीएम को पत्र लिखकर तीनों कर्मचारियों को निलंबित करने की मांग की। विवाद के दौरान पुलिस ने हस्तक्षेप किया और बाद में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 20 Feb 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
चेयरमैन ने सफाई कर्मियों के निलंबन की एसडीएम से की मांग

नगर पंचायत कार्यालय में झगड़ने वाले सफाई कर्मियों को निलंबित करने को चेयरमैन ने एसडीएम को पत्र लिखा है। जबकि कर्मचारी को निलंबित करने का अधिकारी नगर पंचायत के अधीशासी अधिकारी को है। नगर पंचायत कार्यालय में तैनात तीन सफाई कर्मचारियों में मंगलवार को किसी बात को लेकर विवाद हो गया। तीनों आपस में भिड़ गए। चेयरमैन आफिस में भी झगड़ा कर रहे कर्मचारी गाली गलौच करते रहे। चेयरमैन इमराना बेगम के समझाने पर भी तीनों कर्मी शांत नहीं हुए। चेयरमैन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर तीनों कर्मियों को थाने ले गई।

रात में तीनों में समझौता होने पर पुलिस ने उनको छोड़ दिया। बुधवार को चेयरमैन इमराना बेगम ने एसडीएम तृप्ति गुप्ता को पत्र लिखकर तीनों कर्मचारियों को निलंबित करने की मांग की। चेयरमैन ने एसडीएम को भेजे पत्र में कहा है झगड़ा करने वाले तीनों सफाई कर्मचारी हैं। तीनों कार्यालय आकर दूसरे सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करते हैं। दूसरे कर्मचारियों पर दबंगई दिखाते हैं। इनको पूर्व में भी नोटिस दिया जा चुका है। एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने निलंबन से इनकार करते हुए यह कार्य ईओ का बताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें