पुलिस के पदक विजेताओं को मिला नकद पुरस्कार
Bareily News - बरेली के चार पुलिस खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नकद पुरस्कार दिया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक...

विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर विभाग का नाम रोशन करने वाले पुलिस खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिया गया है। बरेली जनपद के चार पुलिस खिलाड़ी इसमें शामिल हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सहायक प्रशिक्षक के रूप में प्रतिभाग करने पर एसआई दुष्यंत कुमार को साढ़े 12 हजार रुपये, छत्तीसगढ़ में आयोजित प्रथम अखिल भारतीय पुलिस भारोत्तोलन क्लस्टर में 72 किलोग्राम में स्वर्ण पदक विजेता कटार सिंह को 50 हजार और 102 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता सिद्धांत चौधरी को 50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया है। इसके अलावा पुलिस योगी टीम में प्रतिभाग कर रजत पदक जीतने वाले सिपाही कमल सिंह को 30 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।