एआई से बनी शॉर्ट मूवी नादिर यूट्यूब पर हुई रिलीज
Bareily News - बरेली के फहीम करार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से 'नादिर: द क्राउन ऑफ ब्लड एंड डायमंड्स' नामक फिल्म बनाई है। यह फिल्म 18वीं शताब्दी के फारसी सम्राट नादिर शाह के जीवन पर आधारित है और इसे यूट्यूब...

बरेली के फहीम करार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से नादिर: द क्राउन ऑफ ब्लड एंड डायमंड्स नामक फिल्म बनाई है। दो महीने की रिसर्च के बाद करीब छह मिनट की यह फिल्म तैयार हुई है और इसे यू्ट्यूब पर रिलीज किया गया है। फहीम का दावा है कि यह प्रदेश की पहली एआई निर्मित शॉर्ट फिल्म है। मल्टीमीडिया एक्सपर्ट फहीम करार ने फिल्मी दुनिया में एआई तकनीक से नादिर शाह के किरदार को जिंदा किया है। फहीम ने बताया कि यह फिल्म 18वीं शताब्दी के फारसी सम्राट नादिर शाह के जीवन पर आधारित है, जिसने अपने साहस और क्रूरता से इतिहास में गहरा प्रभाव छोड़ा। फिल्म में नादिर शाह की ताजपोशी से लेकर दिल्ली पर चढ़ाई, कोहिनूर की प्राप्ति और उसके पतन तक की कहानी को एआई जनरेटेड विज़ुअल्स, सिनेमैटिक एनिमेशन और डीप वॉयस ओवर टेक्नोलॉजी के जरिए बेहद प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया है। इस शॉर्ट फिल्म का हर दृश्य और यहां तक कि चेहरे के भाव और युद्ध के मैदान के धुएं तक को एआई मॉडल्स के जरिए तैयार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।