Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsActress Disha Patani s Sister Finds Abandoned Baby Police Launch Investigation

जंक्शन से चोरी बच्ची पुलिस लाइन के खंडहर में मिली

Bareily News - बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन मेजर खुशबू ने एक लावारिस बच्ची को पुलिस लाइन के खंडहर में पाया। बच्ची की मां गुफराना, जो बरेली जंक्शन पर अपनी बच्ची की तलाश कर रही थी, ने पहचाना कि बच्ची उसी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 21 April 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
जंक्शन से चोरी बच्ची पुलिस लाइन के खंडहर में मिली

बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन मेजर खुशबू को पुलिस लाइन के खंडहर में एक लावारिश मासूम बच्ची रोते बिलखते मिली थी। उस बच्ची को एक युवक जंक्शन से चोरी करके लाया था। बच्ची की मां सुबह सात बजे से आरपीएफ-जीआरपी के पास दौड़ रही थी। दोपहर में जीआरपी को पता चला, एक बच्ची कोतवाली क्षेत्र में लावारिश मिली है। जब महिला को बच्ची की फोटो दिखाई गई तो पहचान हुई। जीआरपी-आरपीएफ बच्ची की मां गुफराना को साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंची। उसे मां के हवाले कर दिया गया। उसके चेहरे पर काफी चोट है। उसका इलाज चल रहा है। बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र में अहरवाड़ा की गुफराना पत्नी मुन्ने अली शनिवार की रात देवर के साथ बरेली जंक्शन आई थी। देवर दिल्ली चला गया। गुफराना को बिहार के मधुबनी में मायके जाना था। वह नौ माह की बेटी के साथ जंक्शन के टिकट बिल्डिंग में रुकी थी, तभी वहां मौजूद एक युवक उनकी बच्ची को गोद में खिलाता रहा। रविवार की सुबह को युवक बच्ची को चोरी करके चला गया। गुफराना जंक्शन पर बच्ची की तलाश को सुबह सात बजे से इधर-उधर भटकती रही। कभी आरपीएफ तो कभी जीआरपी के पास गई। चार घंटा तक बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा।

उधर, बच्ची पुलिस लाइन के खंडहर में अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन मेजर खुशबू को लावारिश मिली। सूचना पर कोतवाली पुलिस बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंची। उसके चेहरे में कई जगह चोट के निशान थे। जीआरपी-आरपीएफ ने कैमरे चेक किये तो एक युवक बच्ची को गोद में ले जाते दिखा। कई फुटेज मिल गये। इसके बाद छानबीन शुरू हुई। जीआरपी को एक बच्ची कोतवाली क्षेत्र में लावारिश मिलने की सूचना पर उसकी पहचान गुफराना से कराई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें