Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsYoung Man Dies After Vomiting in Barabanki Suffered from Cancer

बस यात्री की हालत बिगड़ी, मौत

Barabanki News - बाराबंकी के रामनगर में एक युवक की बस से उतरने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे उल्टी होने लगी और बाद में अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक कैंसर से पीड़ित था। पुलिस ने शव का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 24 Feb 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
बस यात्री की हालत बिगड़ी, मौत

बाराबंकी। थाना व कस्बा रामनगर में शनिवार की शाम करीब चार बजे बस से उतरे एक युवक को उल्टी शुरु हो गई। लोगों ने उसे स्थानीय सीएचसी पहुंचाया लेकिन यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रामनगर थाना के बिछलखा गांव निवासी अजय (36) पुत्र स्व. जैसराम लोधी राजपूत शनिवार को किसी काम से लखनऊ गया था। वह बस से वापस लौटा। शाम करीब चार बजे वह रामनगर चौराहा पर उतरा। लेकिन कुछ देर बाद उसे उल्टी होने लगी। लोगों ने उसकी हालत बिगड़ती देख कर आनन-फानन सीएचसी रामनगर पहुंचाया। यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस ने बताया कि मृतक कैंसर रोग से पीड़ित था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें