Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsViolence at Shahavpur Toll Plaza Legal Action Against Manager and Staff

अधिवक्ता से टोल प्लाजाा प्रबंधक ने की मारपीट

Barabanki News - मसौली में गोंडा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहावपुर टोल प्लाजा पर एक विवाद के दौरान टोल प्रबंधक और कर्मचारियों पर मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। अधिवक्ता विवेक कुमार भट्ट के दो पुत्रों पर हमला किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 28 April 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ता से टोल प्लाजाा प्रबंधक ने की मारपीट

मसौली। गोंडा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शहावपुर टोल प्लाजा पर हुए विवाद व मारपीट में टोल प्लाजा प्रबंधक सहित अन्य कर्मचारियों पर थाना मसौली मे मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना मसौली मे तहरीर देते हुए नरही लखनऊ निवासी अधिवक्ता विवेक कुमार भट्ट पुत्र विजय कुमार भट्ट ने बताया कि शनिवार को मेरे दो पुत्र शौर्य भट्ट व वरुण भट्ट अपने मित्र मो. शाहिल से मिलने आये थे। मसौली चौराहा स्थित मयूर ढाबे पर खाना खाने के बाद वह घर वापस आ रहे थे। शहावपुर टोल प्लाजा पर शुल्क कटने के बाद भी गाड़ी पर बैरियर गिरा देने गाडी का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया। जिसकी शिकायत करने पर टोल प्लाजा प्रबंधक व उनके एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने शौर्य भट्ट, वरुण भट्ट व मो. साहिल की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वरुण के सिर पर गंभीर चोट आयी है। मसौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरु कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें