Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsVijay Yadav Cricket Academy Wins Chaudhary Asif Ali Memorial Cricket League Final

फरीदाबाद ने आसिफ अली मेमोरियल क्रिकेट लीग खिताब पर किया कब्जा

Barabanki News - बाराबंकी में चौधरी आसिफ अली मेमोरियल ऑल इंडिया प्राइज मनी क्रिकेट लीग के फाइनल में विजय यादव क्रिकेट अकादमी फरीदाबाद ने क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ को 5 विकेट से हराया। फरीदाबाद ने 1.5 लाख का पुरस्कार जीता।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 24 Feb 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on
फरीदाबाद ने आसिफ अली मेमोरियल क्रिकेट लीग खिताब पर किया कब्जा

बाराबंकी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित चौधरी आसिफ अली मेमोरियल ऑल इंडिया प्राइज मनी क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में विजय यादव क्रिकेट अकादमी फरीदाबाद, हरियाणा ने जीत दर्ज की। टीम ने क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ को पांच विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। इस प्रकार टीम ने ट्राफी के साथ नकद डेढ़ लाख का पुरस्कार भी जीत लिया। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। उनकी ओर से रिजुल पटेल ने 57 रन, शौर्य सिंह ने 49 रन, कृतज्ञ सिंह ने 46 रन और अक्षदीप नाथ ने 41 रन बनाए। टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में नौ विकेट पर 292 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। विजय यादव क्रिकेट अकादमी फरीदाबाद हरियाणा टीम के लिए अविनाश कुमार और पीयूष गिरिधर ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए विजय यादव क्रिकेट अकादमी की शुरुआत शानदार रही। अहान पोद्दार ने 89 रन, यश अदाना ने 66 रन और पीयूष गिरिधर ने नाबाद 39 रन बनाकर टीम को 37.5 ओवरों में पांच विकेट खोकर लक्ष्य तक पहुंचाया। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ की ओर से शौर्य सिंह ने दो विकेट लिए। मैच के बाद आयोजित पुरस्कार समारोह में फरीदाबाद टीम के पीयूष गिरिधर को उनके उत्कृष्ट ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार हिमांशु असनोरा क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ को, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार विजय यादव क्रिकेट अकादमी के आयुष को और मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार विजय यादव क्रिकेट अकादमी अहान पोद्दार को प्रदान किया गया। सेवेंथ डे स्कूल की ओर से चमचमाती ट्रॉफियों को मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप, सांसद तनुज पुनिया ने विजेताओं को प्रदान की। इस मौके पर डा. कुलदीप वर्मा, बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अख्तर अजीज खान, सचिव डा. चौधरी अहमद जावेद, उपाध्यक्ष राजेश अरोड़ा (बब्बू) आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें