Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsTrain Accident Claims Life of Young Diver in Barabanki

ट्रेन से गिर कर उन्नाव निवासी युवक की मौत

Barabanki News - बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को चौकाघाट रेलवे स्टेशन के पास एक युवक ट्रेन से गिरकर गंभीर घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय सलीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 24 Feb 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेन से गिर कर उन्नाव निवासी युवक की मौत

बाराबंकी। रामनगर थाना क्षेत्र में चौकाघाट रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को ट्रेन से गिर कर एक युवक की मौत हो गई। पहचान होने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक उन्नाव जिले का निवासी था। रामनगर थाना क्षेत्र में चौकाघाट रेलवे स्टेशन के पास शनिवार की सुबह एक युवक ट्रेन से गिर कर गंभीर घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस के प्रयासों से उसके परिजनों को सूचना दी गई। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान सलीम (27) पुत्र राजू निवासी ग्राम चंपापुरवा गंगाघाट उन्नाव के रूप में की गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सलीम एक कुशल गोताखोर था। उसकी ससुराल बलरामपुर जिले में है। वह ट्रेन से बलरामपुर जा रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें