Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsTragic Road Accidents in Barabanki Result in Two Deaths and Several Injuries

सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, तीन घायल

Barabanki News - बाराबंकी में सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हुए हैं। रघई गांव में एक बच्चे को तेज रफ्तार डीसीएम ने रौंद दिया, जबकि मसौली में बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 24 Feb 2025 01:09 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, तीन घायल

बाराबंकी। नगर कोतवाली, मसौली व बदोसराय थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है। इन हादसों में तीन लोग घायल हैं। घायलों का अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। नगर कोतवाली के रघई गांव के बंटी गौतम का आठ वर्षीय पुत्र दीपांशु शनिवार की शाम रेलवे क्रासिंग के पास खेल रहा था। इसी दौरान उधर से गुजरे तेज रफ्तार डीसीएम चालक ने उसे रौंद दिया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मासूम की मौत माता-पिता रो-रो कर बेहाल थे। मृतक के चाचा सत्येंद्र कुमार गौतम ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है। इसमें उन्होंने बताया कि डीसीएम सलमान पुत्र पीर मोहम्मद निवासी ग्राम सिकंदरपुर रथ हमीरपुर चला रहा था। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।

मसौली संवाद के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम धरौली मजरे मदारपुर निवासी राम सेवक (45) पुत्र मंहगू और बिजय (22) पुत्र राम सुमिरन रविवार की शाम करीब चार बजे रामनगर से बाइक से मसौली की तरफ घर लौट रहे थे। बाराबंकी रामनगर हाइवे पर भूल भूलिया गांव के पास खड़ी कार में इनकी बाइक टकरा गई। जिसमें दोनों बाइक सवार घायल हो गए। पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इलाज के दौरान रामसेवक की मौत हो गई वहीं बिजय का इलाज चल रहा है। सिरौलीगौसपुर संवाद के अनुसार कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम किन्तूर के मनीष कनौजिया बाइक सामने से आ रहे बाइक सवार कमल मिश्र निवासी अमरा कटेहरा से टकरा गई। इसमें दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर लाया गया। इमरजेंसी में घायलों का उपचार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें