Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsOld Rivalry Leads to Violent Attack on Woman and Family in Barabanki

पुरानी रंजिश को लेकर महिला पर हमला, तीन घायल

Barabanki News - बाराबंकी के पारा खंदौली गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक महिला और उसके परिजनों पर हमला हुआ। गीता देवी और उनके परिजनों को लाठी-डंडों और हंसिया से चोटें आईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 24 Feb 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on
पुरानी रंजिश को लेकर महिला पर हमला, तीन घायल

बाराबंकी। थाना क्षेत्र के ग्राम खंदौली मजरे पारा खंदौली में पुरानी रंजिश के चलते एक महिला और उसके परिजनों पर विपक्षी ने हमला कर दिया। इसमें तीन लोग घायल हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। पारा खंदौली गांव की पीड़िता गीता देवी पत्नी रामफेर ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे गांव के ही रामप्यारी, रामदास, अंजली और मीना ने मिलकर गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसों, लाठी-डंडों और हंसिया से उन पर हमला कर दिया। जब उनकी देवरानी रीता और पुत्र गोविंद बचाने आए तो हमलावरों ने उन्हें भी गाली देते हुए मारपीट की और गला दबाने की कोशिश की। पीड़िता के शोर मचाने पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस हमले में गीता देवी समेत तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़िता ने थाना जहांगीराबाद में शिकायत दर्ज कराते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें