Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsLeopard Terrorizes Villagers in Karimabad Malouli Alert Issued

बाराबंकी-सतरिख क्षेत्र में तेंदुए की दशहत से घरों में कैद हुए लोग

Barabanki News - सतरिख थाना क्षेत्र के करीमाबाद मलौली और आसपास के गांवों में तेंदुए की दहशत फैली हुई है। ग्रामीणों ने तेंदुआ देखे जाने की सूचना वन विभाग और पुलिस को दी। जांच में वन विभाग ने तेंदुए के पग चिन्ह मिलने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 22 Feb 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
बाराबंकी-सतरिख क्षेत्र में तेंदुए की दशहत से घरों में कैद हुए लोग

सतरिख। थाना क्षेत्र के करीमाबाद मलौली व आसपास गांवों में तेंदुए की दहशत से लोग सहमें हुए हैं। ग्रामीणों ने गांव के किनारे तेंदुआ देखे जाने की सूचना वन विभाग व स्थानीय पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस ने गांव जाकर जांच पड़ताल की है। वन विभाग के अधिकारियों ने पग चिन्ह से तेंदुआ होने की आशंका जताई है। ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार की शाम को सतरिख थाना क्षेत्र में हरख वन रेंज अंतर्गत करीमाबाद मलौली जंगल से निकलकर तेंदुआ करीमाबाद मलौली गांव के किनारे देखा गया। तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में हलचल मच गई। उसके बाद सूचना मिलते ही मोहद्दीपुर पुलिस चौकी इंचार्ज संजय यादव वन विभाग से सचिन कुमार पटेल और सीमा सिंह गांव पहुंचे। वन विभाग व पुलिस टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी। गांव के किनारे ग्रामीणों द्वारा तेंदुआ देखे जाने के बाद करीमाबाद, मलौली, जैशाना, शेखपुर सहित आसपास के कई गांवों के लोग सहमे हुए हैं। लोग खेतों में काम करने के लिए नहीं जा रहे हैं। संबंधित मामले में हरख रेंजर प्रदीप सिंह ने बताया कि करीमाबाद मलौली गांव के समीप वन विभाग का बड़े क्षेत्र में जंगल है उसी के पास रेठ नदी है। पानी की तलाश में अक्सर जानवर गांव के करीब आ जाते हैं। जो पग चिन्ह मिले हैं उससे जांच की जा रही है। वन विभाग के दरोगा सचिन पटेल, सीमा सिंह सहित वन विभाग के कई कर्मचारियों के द्वारा लगातार कबिंग की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें