Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsFood Safety Officer Destroys 400 Bags of Contaminated Water at Mahadeva Fair

मानक विहीन 24 हजार पाउच पानी कराया नष्ट

Barabanki News - बाराबंकी में महादेवा मेला के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुराधा मिश्रा ने एक दुकान से 400 बोरी पानी की जांच की। जांच में सभी बोरी मिथ्याछाप पाई गईं। इनमें 24,000 पाउच थे, जिनकी कीमत 1.32 लाख रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 22 Feb 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
मानक विहीन 24 हजार पाउच पानी कराया नष्ट

बाराबंकी। शनिवार को सुबह महादेवा मेला में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुराधा मिश्रा ने दुकानों पर जांच कर रही थीं। तभी एक दुकान से श्याम फ़ूड प्रोडेक्ट इण्डिया पानी सप्लाई कर रहे ट्रक ड्राइवर से पानी की जांच कराने को कहा। जांच के दौरान 400 बोरी पानी मिथ्याछाप मिलने पर नष्ट कराया गया। बोरियों में करीब 24 हजार पाउच था जिसकी कीमत सवा लाख रुपये बताई जा रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुराधा मिश्रा ने शनिवार को महादेव लोधेश्वर में डियूटी के दौरान निरीक्षण करते समय 400 बोरी पानी के पाउच भरेे मिले। जिसमें न पता लिखा और ना ही एक्सपायरी डेट पड़ी थी। अवैध रूप से चल रही पानी पाउज बनाने की फैक्ट्री मालिक का नाम पूछने पर वाहन चालक चन्दन वर्मा पुत्र बलिराम वर्मा ने बताया कि पानी बनाने का काम संतोष कुमार रामपुर मथुरा जिला सीतापुर व निरुपमा वर्मा करवाती हैं। खाद्य विभाग की टीम को देखकर सही जानकारी ना दे सका और आस पास लगे पानी प्लांट के लोगो में अफरा-तफरी मच गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुराधा मिश्रा व सहायक पवन वर्मा ने अधोमानक व मिथ्याछाप 400 बोरी पानी को नष्ट कराया। जिसकी कीमत एक लाख 32 हजार रुपये बताई जा रही है। अनुराधा मिश्रा ने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें