Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsDiploma Pharmacists Association Meeting Addresses Staffing Issues and Promotion Delays

मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को बाध्य होंगे फार्मासस्टि

Barabanki News - बाराबंकी में डप्लिोमा फार्मेसस्टि एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें फार्मासस्टिों ने अस्पतालों में कर्मचारियों की कमी और पदोन्नति में देरी के मुद्दों को उठाया। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीThu, 30 Jan 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on
मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को बाध्य होंगे फार्मासस्टि

बाराबंकी। डप्लिोमा फार्मेसस्टि एसोसिएशन की बैठक बुधवार को जिले के संघ भवन में आयोजित हुई। बैठक में डप्लिोमा फार्मासस्टिों ने कर्मचारियों की कमी के चलते अस्पतालों में 24 घंटे ड्यूटी करने में आ रही बाधा और पदोन्नति समय पर न करने की समस्या को दूर करने की मांग की गई। मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। मांगे पूरी न होने पर राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर फार्मासस्टि आंदोलन को बाध्य होंगे। डप्लिोमा फार्मेसस्टि एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. केके सिंह टेरा के नेतृत्व में हुई बैठक में भारी संख्या में फार्मासस्टि शामिल हुए। कर्मचारियों ने कहा कि अधिकारियों की उदासीनता के चलते किसी की समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। शहरी एवं ग्रामीण चिकत्सिालयों में कार्यरत फार्मेसस्टि चिकत्सिा व्यवस्था की रीढ़ के रूप में कार्य कर रहे हैं लेकिन उनकी समस्याएं सुनने वाला कोई नहीं है। कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 24 घण्टे संचालित हो रहे हैं। जिन अस्पतालों में मात्र फार्मेसस्टि के 2 पद हैं। वहां पर औषधि भण्डारण, औषधि वितरण, इंजेक्शन, एआरवी, ड्रेसिंग, प्लास्टर, पोस्टमार्टम, वीआईपी ड्यूटी समेत इमरजेन्सी ड्यूटी करने में काफी दक्कितें हो रही हैं। वर्ष 2006 के बाद से नियुक्त फार्मेसस्टिों की वरष्ठिता सूची विभाग पिछले 20 सालों में नहीं बना पाया। उच्च पदों पर पदोन्नती की प्रक्रिया लम्बे समय तक नहीं की जाती है। ऐसी तमाम समस्याओं को दूर करने की जरूरत है। फार्मासस्टिों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। जल्द मांगे पूरी न होने पर राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें