पुलिया के पास नहीं बनी सड़क धूल से लोग परेशान
Barabanki News - निन्दूरा में ठेकेदार की लापरवाही से एक पुलिया ने राहगीरों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। पुलिया पर रोड नहीं होने से लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। धूल से परेशान दुकानदारों ने निर्माण कार्य...

निन्दूरा। ठेकेदार की लापरवाही राहगीरों पर भारी पड़ रही है। कई महीनों से निर्माणाधीन पुलिया लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। हर रोज पुलिया पर हजारों वाहन निकलते हैं। लेकिन पुलिया पर रोड नहीं बनाई गई है। ठेकेदार द्वारा अधूरे कार्य पूरे नहीं कर रहे हैं जिसके चलते पास पड़ोस के दुकानदार उड़ रही धूल से परेशान है। विकास खण्ड निन्दूरा क्षेत्र के कस्बा टिकैतगंज से बाबागंज मार्ग पर हुए चौड़ीकरण को लेकर महीनों पहले कस्बा टिकैतगंज स्थित रोड पर पुलिया बनाकर आवागमन चालू कर दिया गया। दूसरी साइड की पुलिया निर्माण कार्य पूरा हो गया, लेकिन ठेकेदार द्वारा पुलिया पर दोनों ओर रोड नहीं बनाई गई। जिसके चलते लोगों को निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अक्सर लोग पुलिया पर ही गिरकर चोटिल हो चुके हैं। सुबह से लेकर शाम तक पुलिया से निकलते वाहनों से इतनी धूल उड़ रही है कि पास पड़ोस के दुकानदार परेशान है। दुकानदार गंगासागर, राकेश मौर्य, सुनील, राजकुमार, पंकज व सुधीर आदि लोगों का कहना है कि पुलिया का निर्माण कार्य पूरे होने के बाद भी पुलिया के दोनों और रोड नहीं बनाई जा रही है। इस संबंध में जेई आरबी सरोज ने बताया कि जल्द ही ठेकेदार से कार्य पूरा कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।