Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsCelebrating Sant Gadge Maharaj s 149th Jayanti with Honors for Meritorious Students

समाज सुधारक के रूप में आगे आए थे संत गाडगे: कनौजिया

Barabanki News - बाराबंकी में संत गाडगे सेवा समिति द्वारा संत गाडगे महाराज की 149वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। मुख्य अतिथि जीपी कनौजिया ने समारोह की शुरुआत की। कार्यक्रम में मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया और संत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 24 Feb 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
समाज सुधारक के रूप में आगे आए थे संत गाडगे: कनौजिया

बाराबंकी। सन्त गाडगे सेवा समिति द्वारा शहर के नावेल्टी लॉन में संत गाडगे महाराज की 149वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जयंती समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी जीपी कनौजिया व नवल किशोर चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के दौरान मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि संत गाडगे समाज सुधारक के रूप में आगे आए और समाज को एक दिशा दिखाई। कार्यक्रम के दौरान राम स्वरूप यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर अनिल कुमार, उच्च न्यायालय के अधिवक्ता परशुराम कनौजिया आदि ने सन्त गाडगे, बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर व तथागत बुद्ध के चित्र पर पुष्पांजलि, दीपांजलि की। समारोह में मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। वहीं मिशन गायिका अनीता भारती ने अपने गीतों से लोगों को शिक्षा संस्कार के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि जीपी कनौजिया ने कहा कि गाडगे महाराज एक समाज सुधारक थे। जिन्होंने गरीबों और दलितों के बीच अज्ञानता, अंधविश्वास और अस्वच्छता के उन्मूलन के लिए काम किया। सन्त गाडगे जी कहा करते थे कि, एक महान संत वह है जो गरीबों, कमजोरों, अनाथों, विकलांगों की सेवा करते हैं। सन्त हमेशा वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बात करते थे, वे पोथी-पुराण, मंत्र-तंत्र, देवदेवस्की, चमत्कारों में विश्वास नहीं करते। वे सन्त हैं जिन्होंने मनुष्य में भगवान की तलाश की, धर्मशालाओं, अनाथालयों, आश्रमों और अनाथों के लिए विद्यालयों की शुरुआत विभिन्न स्थानों पर की। प्रोफेसर अनिल कुमार ने कहा कि संत गाडगे, डॉ अम्बेडकर का समाज पर ऋण है, उस कर्ज को उतारने का हम सभी का फर्ज है। परशुराम कनौजिया ने कहा कि देश में एक भी मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति का नही है, जबकि हमारी जनसंख्या में भागीदारी 24 प्रतिशत है। जयंती समारोह के आयोजक सन्त गाडगे सेवा समिति के अध्यक्ष आरपी कनौजिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और समाज को सन्त गाडगे की शिक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए आह्वान किया। समिति से सचिव मंशाराम कनौजिया, राम प्रगट कनौजिया, सुरेंद्र वीर विक्रम सिंह, सुधा कनौजिया, सुदेश कुमार आदि प्रमुख लोगों ने आयोजन में विशेष योगदान दिया। इस मौके पर संरक्षक हर्षचंद्र, तिलक राम कनौजिया, रामराज कनौजिया, सिद्धार्थ कनौजिया, पुष्पा चौधरी, सरस्वती देवी, धूपा देवी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें